देवरिया, मार्च 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। रंगों का त्योहार बीतने के बाद बाहर से आए लोगों के सामने रेल टिकट की समस्या खड़ी हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट पहले से ही फुल है। ऐसे में लोगों के सामने तत्काल टिकट ही सहारा है, लेकिन तत्काल टिकट काउंटर से लेने की राह भी आसान नहीं है। ऐसे में अब लोग तत्काल टिकट के लिए ई-टिकट दलाल से संपर्क कर रहे हैं और एक हजार से डेढ़ हजार रुपये तक अधिक वसूली एक टिकट पर कर रहे हैं। हाल के दिनों में आरपीएफ व सीआइबी की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते ई-टिकट दलालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। रंगों का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को आए। त्योहार मनाने के बाद अब लोग अपने गन्तव्य को निकलने लगे हैं। लेकिन मुंबई, दिल्ली, गुजरात समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट पहले से...