भागलपुर, मार्च 17 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। होली खत्म होते ही ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी है। अगले 10 दिनों तक भागलपुर से खुलने वाली तमाम ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी तक की सीटें फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में तो नो रूम हो चुका है। इसकी वजह से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी जबरदस्त भीड़ हो रही है। हालांकि इस बार मालदा रेल मंडल एवं पूर्व रेलवे जोन की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भागलपुर होकर चलायी जा रही हैं। लिहाजा डिवीजन के अधिकारी कह रहे हैं कि लोग स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग कराएं तो नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग से निजात मिल सकती है। भागलपुर से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, भागलपुर- नई दिल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के आरक्षण में आम दिनों की अपेक्षा वेटिंग लस्टि काफी लंबी है। वहीं दक...