नई दिल्ली, मार्च 11 -- Dividend Stock: नवरत्न इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर आज गिरावट के साथ खुले। कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होली बाद 17 मार्च 2025 को होगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के ऐलान पर विचार किया जाएगा। डिविडेंड पाने के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) 21 मार्च 2025 तय की गई है। हालांकि, यह बोर्ड की मंजूरी पर निर्भर करेगा। इससे पहले, इस नवरत्न रेलवे PSU ने 0.80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। डिविडेंड पाने वाले शेयरहोल्डर्स को ध्यान रखना चाहिए कि डिविडेंड इनकम पर टैक्स लगता है, और कंपनी इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत निर्धारित दरों के अनुसार टीडीएस (TDS) काटेगी। यह भी पढ़ें- रेल कंपनी के शेयर बने...