नई दिल्ली, मार्च 6 -- Venus-Mercury Set 2025 March 2025: होली बाद बुध व शुक्र एक दिन के अंतर में अस्त होने जा रहे हैं। बुध व शुक्र के अस्त का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। कुछ भाग्यशाली राशियों पर बुध व शुक्र अस्त का शुभ प्रभाव पड़ेगा। इन राशियों को करियर में तरक्की, व्यावसायिक उन्नति व आर्थिक सुदृढ़ता प्राप्त हो सकती है। जानें बुध-शुक्र अस्त का किन राशियों को मिलेगा लाभ- मार्च में बुध व शुक्र कब अस्त होंगे: हिंदू पंचांग के अनुसार, शुक्र 19 मार्च 2025, बुधवार को शाम बजे अस्त होंगे। करीब 4 दिन अस्त रहने के बाद शुक्र 23 मार्च 2025, रविवार को सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर उदित होंगे। बुध 18 मार्च 2025, मंगलवार को शाम 07 बजकर 20 मिनट पर अस्त होंगे और 21 दिन अस्त रहने के बाद 08 अप्रैल 2025, मंगलवार को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर उदित होंगे। यह भी पढ़...