लखीमपुरखीरी, मार्च 11 -- होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारी, मुखौटे और होली के खास परिधानों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। खासकर इस बार प्रिंटेड टी-शर्ट की मांग खूब बढ़ी है। दुकानदारों ने हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है जैसे स्लोगन वाली रंग-बिरंगी टी-शर्ट की अच्छी-खासी स्टॉकिंग कर रखी है। जिसे लोग बड़े चाव से खरीद रहे हैं। ये टी शर्ट होली खेलते वक्त पहनी जाएंगी। बच्चों के लिए खास आकर्षण होली के इस मौसम में बच्चों के लिए बाजारों में कई नए आकर्षण भी देखने को मिल रहे हैं। पिचकारियों के साथ-साथ शेर, भालू, बंदर के मुखौटे और विभिन्न डिजाइनों के मास्क बच्चों को खूब लुभा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बच्चों की पसंद को ध्यान में र...