कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को होली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा, हैंड इन हैंड इंडिया, चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन, लायंस क्लब कोडरमा तथा मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "मानसिक रोगियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि वे स्वयं को समाज का समान ह...