कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोडरमा एवं जिवोदया होली फैमिली, कोडरमा के संयुक्त सहयोग से विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर होली फैमिली अस्पताल परिसर में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोडरमा के सचिव गौतम कुमार थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। शिविर में जीवोदया की सिस्टर रोनिटा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, सिस्टर रोनिटा, सिस्टर माला, सिस्टर ज्योति, अन्ना मैरी हांसदा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग और स्वास...