लोहरदगा, मार्च 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में बुधवार को होली मिलन समारोह हर्ष के साथ मनाया गया। इस उत्सव में सभी विद्यार्थियों हर्षोल्लास के साथ अबीर-गुलाल लगाकर सभी आचार्यों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिन्सिपल सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि होली पवित्र और प्रेम का त्योहार है। हमें प्रकृति के सुंदरता का आनंद लेते हुए होली का त्योहार उत्सव पूर्वक मनाना चाहिए। केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। होली में सावधानीपूर्वक एक-दूसरे को रंग अबीर-गुलाल लगाना चाहिए। इसी क्रम में भक्त प्रहलाद की कहानी रोचकता पूर्वक विद्यार्थियों को सुनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं द्वारा होली के पारंपरिक गीत बच्चों को सुनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...