लखनऊ, मार्च 6 -- जिलाधिकारी ने होली पर शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई करने का आदेश दिया है। इसी के साथ एफएसडीए की टीम को शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान शुरू करने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने होली के त्योहार को देखते हुए गुरुवार को सभी जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की डीएम ने अफसरों से होलिका दहन स्थलों को देखने को कहा ताकि होलिका दहन के सम्बन्ध में कहीं पर कोई समस्या न हो। उन्होंने नगर निगम को दहन स्थलों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही रंगोत्सव के दिन निर्बाध जलापूर्ति भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जल संस्थान के अधिकारी पानी के टैंकर निर्धारित स्थलों पर लगाएंगे। नगर निगम ने बताया कि होली के त्यौहार के दृष्टिगत 3 शिफ्ट में पानी की सप्लाई की जाएगी। जलापूर्ति संबंधित समस्याओं ...