बस्ती, मार्च 7 -- बस्ती। होली पर्व और ईद के दृष्टिगत जिला अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा में डॉक्टर मुस्तैद रहेंगे। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में फिजीशियन, सर्जन, निश्चेतक, नेत्र सर्जन, पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल से अनुरोध किया गया है। इसके अलावा सभी सीएचसी-पीएचसी पर भी इमरजेंसी सेवा में डॉक्टर और कर्मी तैनात करने के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि 108 एंबुलेंस भी मुस्तैद रहेगी। ऑनरूट प्लान संबंधित थाने के पुलिस को भी देने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि होली में दुर्घटना के साथ त्वचा और आंख से संबंधित तथा मेडिसिन के केस आते हैं। ऐसे मरीजों को तत्काल उपचार में ऐसा प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...