शाहजहांपुर, मार्च 11 -- इस बार होलिका दहन 13 मार्च को है तो रंगों की होली 14 मार्च को खेली जाएगी, इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है। भारत में चंद्र ग्रहण का धार्मिक और ज्योतिष महत्व होता है और ग्रहण के समय सूतक के कारण पूजा पाठ वर्जित माने जाते हैं। लेकिन यह चन्द्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। श्रीरुद्र बाला जी धाम के पुजारी पंडित कान्हा कृष्ण शुक्ल ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार 14 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक चंद्रग्रहण रहेगा, इस दिन चंद्र ग्रहण 4 घंटे 36 मिनट तक लगा रहेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 101 वर्ष बाद पुनः ऐसा योग बन रहा है, जब होली और चंद्रग्रहण एक ही दिन हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...