बुलंदशहर, मार्च 3 -- सोमवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन एसपी सिटी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की लोगों से अपील की गई। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने होली पर्व पर हुड़दंग करने और तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मार्च माह में होली, रमजान का पवित्र महीना, नवरात्रि व ईद के त्यौहार हैं। सोमवार को एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने शांति समिति की बैठक में लोगों से कहा कि यदि होली पर्व पर तेज आवाज में डीजे बजता हुआ मिला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर डीजे को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में जाकर होली दहन के स्थान को चिन्हित करें। वह लोगों से मिलकर वार्तालाप करें, जिससे सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण बनाए जा सके। इस...