मुंगेर, मार्च 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता। होली पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि होली के मद्देनजर सभी संवेदनशील स्थलों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी। होली पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला को 100 अतिरिक्त बीसैप जवान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनकी ड्यूटी होली में शांति व्यवस्था के लिए लगाई जाएगी। साथ ही जिला बल के 500 जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा क्यूआरटी का गठन करते हुए सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार होली के मौके पर गश्ती का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...