देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। होली व जुम्मे की नमाज एक दिन होने के चलते इस बार पुलिस प्रशासन पहले से ज्यादा गंभीर है। होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम ने 49 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। साथ ही नौ अतिरिक्त में मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। जबकि एसडीएम जोनल व तीन एडीएम सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। हर गतिविधि पर मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नजर होगी। रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को है। उस दिन रमजान का जुम्मा भी है। इसलिए इस बार सतर्कता ज्यादा बढ़ा दी गई है। ऐसे तो प्रशासन की तरफ से एक बजे तक होली व दोपहर दो बजे नमाज का समय निर्धारित किया गया है। होलिका दहन व होली को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, इनके अतिरिक्त नौ मजिस्ट्रेट रिजर्ब में रखे गए हैं। शहर के मालवीय रोड, रेलवे ...