बलिया, मार्च 3 -- बलिया, संवाददाता। रोडवेज प्रबंधन होली पर्व घर आने वाले परदेशियों की यात्रा सुगम बनाने की तैयारी में जुट गया है। प्रबंधन की ओर से औद्योगिक महानगरों से विशेष बसों के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। एक साथ हिन्दुओं के महत्वपूर्ण पर्व होली और मुस्लिम के पवित्र रमजान महीना और ईद को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने महानगरों से घर आने वाले परदेशी बसों से घर आने के मूड में हैं। इसे देखते हुए रोडवेज विशेष बसों के संचालन की तैयारी में है। बलिया रोडवेज बेड़े में निगम की 65 और 30 अनुबंधित समेत कुल 95 बस हैं। विभाग की ओर से बसों का फिटनेश आदि का कार्य कराया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ से बसों के लौटने के बाद रोडवेज होली और रमजान महीने तथा ईद को देखते हुए सुगम यात्रा कराने में जुट गया है। होली में यात्रियों की भीड़ ब...