धनबाद, मार्च 12 -- होली में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के कारण धनबाद में जिलेभर के सभी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों को मुख्यालय भी नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। होली में विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिलेभर में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाती है। ऐसे में अधिकारियों की जरूरत पड़ती है। ड्यूटी के लिए अधिकारियों की कोई कमी न हो जाए, इस कारण छु्ट्टियों पर रोक लगा दी गई है। मुख्यालय छोड़ने के पूर्व डीसी से लेनी होगी अनुमति रविवार तथा सार्वजनिक छुट्टियों के दिन भी जिला मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। आवश्यक होने या फिर आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने के पहले डीसी से...