अमरोहा, मार्च 14 -- होली पर शराब पिलाने के बाद सिर पर वजनीली वस्तु के प्रहार से युवक की हत्या कर दी गई। बाद में शव को छिपाने के लिए कूड़े से ढकने का प्रयास किया गया। शव बरामद होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी चकोरी मार्ग पर बावनखेड़ी गांव निवासी इंतजार के बाग के पास चकरोड में शुक्रवार सुबह खेतों पर जा रहे किसानों ने कूड़े के ढेर के नीचे करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ देखा। सिर पर चोट का निशान था, जिससे निकला खून सूख चुका था। पास ही शराब की खाली बोतल व नमकीन आदि सामान पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने माना कि रात में किसी समय शराब पीने के दौरान विवाद में युवक की हत्या की गई। शव को कूड़े से ढकने का प्रयास किया गय...