वृंदावन (मथुरा), मार्च 15 -- होली पर वृंदावन में हादसा हो गया। मंदिरों की नगरी में होली खेलने आए आठ श्रद्धालु स्नान के दौरान डूब गए। एक श्रद्धालु का शव बरामद हो गया। 24 घंटे बाद भी दो श्रद्धालुओं का पता नहीं लग सका है। अन्य पांच को बचा लिया गया। डूबे श्रद्धालुओं की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगी हैं। शुक्रवार को हर्षित कटारे (19) पुत्र संतोष कटारे और उसका दोस्त सत्यम पाराशर पुत्र सुनील पाराशर, निवासी ग्राम भडेरा, थाना मोह, जिला भिंड, मध्य प्रदेश, हाल निवासी त्यागी नगर, ग्वालिय होली खेलने आये थे। दावानल कुंड में स्नान के दौरान दोनों डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने सत्यम को बचा लिया लेकिन हर्षित डूब गया। हर्षित का शनिवार को शव मिला। वहीं जुगल घाट पर हितेश पुत्र जसबीर निवासी प्रेम नगर, रोहतक (हरियाणा), निधि पुत्री अनिल शर्मा निवासी जवा...