लखनऊ, मार्च 12 -- होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के साथ 15 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा की है। ऐसे में अब स्कूल सीधे सोमवार यानी 17 तारीख को खुलेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 13 मार्च (होली का पहला दिन) और 14 मार्च (होली का दूसरा दिन) को पहले से ही अवकाश निर्धारित था। अब 15 मार्च (निर्बंधित अवकाश) को भी स्कूल बंद रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को कुल तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। वहीं 16 मार्च को रविवार है। ऐसे में देखा जाए तो अगले 4 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी सीधे सोमवार को स्कूल खुलेंगे। यह भी पढ़ें- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ...