अलीगढ़, मार्च 5 -- होली पर मिलावटी खानपान न बिगाड़ दे सेहत, सतर्क रहें -बीते एक साल में 630 खाद्य पदार्थ के नमूनों में से 338 हो चुके हैं फेल -सबसे ज्यादा दूध, खोवा, पनीर के नमूने हुए हैं फेल फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। रंगों के त्योहार होली पर गुजियों की मिठास न हो तो त्योहार का मजा ही अधूरा है। गुजिया के अलावा अन्य कई खानपान भी त्योहार पर खूब खाए जाते हैं। तो खाने की जल्दबाजी में सेहत से समझौता न करें। जी हां, होली पर मिलावटी खानपान सेहत न बिगाड़ दे। इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग (एफडीए) द्वारा बीते एक साल में की गई कार्यवाही के बारे में बात करें तो स्थिति काफी चौंकाने वाली है। बीते एक साल में एफडीए ने 630 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। जिसमें से 338 नमूने लैब की जांच में फेल हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दूध...