मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- मुजफ्फरनगर। होली पर्व को अब चार दिन ही शेष बचे हैं। होली पर्व पर बहनों के यहां कोथली दी जाती है, जिसके लिए लोग बाजारों से सामान खरीदकर लाते हैं। इन दिनों बाजारों में सामान के खरीदारों की काफी भीड़ है। होली का पर्व 13 मार्च को मनाया जा रहा है। होली पर्व पर लोग बहनों के यहां कोथली (सिंधारा) देते हैं। कोथली में कपड़े, होली का सामान, जिसमें होली हार, बच्चों की पिचकारी, रंग, गुलाल, मिठाई, मठरी, गुजिया आदि उपहार स्वरूप दिये जाते हैं। इन दिनों बाजारों में सामान खरीदने वालों की काफी भीड़ है। बाजारों में लोग सामान खरीद रहे हैं। पहले खाने के सामानों मठरी, गुजिया, लड्डू आदि को घरों में महिलाओं द्वारा तैयार किया जाता था, परंतु अब महिलाएं भी कामकाज के सिलसिले में बाहर रहती हैं, जिस कारण समयाभाव के चलते अब लोग सब कुछ बाजार में तैय...