नई दिल्ली, मार्च 15 -- Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को होली के मौके पर मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह जहां चिलचिलाती गर्मी रही वहीं शाम होते-होते आसमान पर बादलों का डेरा रहा। कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबंदी हुई जिसने मौसम को सुहाना बना दिया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना है।आज भी हल्की बारिश की उम्मीद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शाम/रात के समय बहुत हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने के आसार हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 17 मार्च तक हल्की बारिश क...