वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 16 -- होली पर ट्रेनों में सीट न मिलने पर उत्तर मध्य रेलवे ने लगभग 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। ये स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और छिवकी होकर चल रही हैं। इसमें मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक, पुणे-दानापुर, मालदा टाउन-आनंद विहार, उधना-बरौनी, उधना-जयनगर, उघना-मालदा टाउन, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद, इंदौर-हावड़ा सुपरफास्ट और मुजफ्फरपुर-पुणे लम्बी दूरी की ट्रेनें हैं। 17 मार्च से दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इसके अलावा पटना-आनंद विहार, सोगरिया-दानापुर, गया-आनंद विहार, दानापुर आनंद विहार, रानी कमलापति दानापुर, जबलपुर दानापुर, राजगीर अ आनंद विहार, डॉ. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।65 दिन बाद जंक्शन से चलेगी प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली के लि...