नई दिल्ली, फरवरी 28 -- होली पर मुम्बई, दिल्ली समेत अन्य महानगरों से लखनऊ के लिए विमान का किराया आसमान छूने लगा है। अधिसंख्य लोग इन महानगरों में रहकर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। त्योहारों पर अपने घर आते हैं। ट्रेन में टिकट कनफर्म न होने पर ज्यादातर लोग फ्लाइट का रुख करते हैं।ट्रैवेल एजेंसियों के अनुसार, लखनऊ आने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी 12 मार्च के लिए है। इस दिन ज्यादातर लोगों के टिकट बुक कराने की वजह से फ्लाइटों में सीटें कम बची हैं। नतीजतन डायनमिक फेयर नीति के तहत किराया ऊपर जाने लगा है। जहां मुंबई से लखनऊ के लिए इस दिन फ्लाइट का किराया 25 हजार 394 है तो दिल्ली से आने के लिए 16 हजार 843 रुपये तक पहुंच गया है। इस बार होली सप्ताह के बीच में पड़ रही है इसलिए वीकेंड की फ्लाइटों पर दबाव ज्यादा नहीं है। यह भी पढ़ें- होली से पहले सफर में आफत...