लखनऊ, मार्च 12 -- - ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए आदेश - बोले, गलत काम में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ हो एफआईआर लखनऊ, विशेष संवाददाता होली के अवसर पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके आदेश दिए। त्योहार पर सभी को अनवरत बिजली मिले, इसके लिए बिजली कर्मचारी अभी से सजग और सचते रहें। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों को लेकर भी अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। आदेश दिए हैं कि गलत कामों में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही, उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जाए। मंत्री ने कहा कि अगर कहीं आपूर्ति प्रभावित हो तो उसे फौरन शुरू करने के लिए ट्रॉली ट्रा...