मुरादाबाद, मार्च 16 -- कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में होली पर शराब पीकर हंगामा कर रहे सपा नेता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर सपा नेता पुलिस से भी भिड़ गया। उसने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर इंस्पेक्टर कटघर संजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने भी सपा नेता को समझाया, मगर वह बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। सपा नेता मनोज यादव ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके रास्ता बंद कर दिया था। बाद में सपा नेता मनोज यादव को कटघर थाने लाया गया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। इसकी पुष्टि कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने की। मामले की जानकारी होने पर सपा नेताओं ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...