खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि होली पर परदेस से घर आने वालों यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। दूसरे राज्यों से खगड़िया रूट होकर कई ट्रेनें आ रही है। मुम्बई, गोरखपुर, गुवाहाटी, दिल्ली आदि जगहों से होली स्पेशल ट्रेने खुल रही है। जिससे परदेस से होली पर घर आने वालों को सहुलियत हो रही है। वहीं होली बाद लौटने में भी स्पेशल ट्रेनों से सुविधा होगी। पहले से कई ट्रेनें सहरसा व कटिहार रूट के लिए चलाई जा रही है। वहीं और ट्रेनें भी दी गई है। जिसमें नारंगी-गोरखपुर-नारंगी त्योहार विशेष ट्रेन सप्ताह में एक दिन दी गई है। वहीं मुंबई से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन दी गई है। बता दें कि 09189 मुंबई सेंट्रल से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन आज से खुलेगी। यह ट्रेन अगले 29 मार्च तक हर सप्ताह के शनिवार को मंुबई से कटिहार के लिए...