नई दिल्ली, मार्च 7 -- होली से पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें 60 स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाने, केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अंदर आने देने, रेलवे कर्मियों की नई यूनीफॉर्म और रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले परिचय पत्र देने के फैसले लिए गए। वैष्णव की अध्यक्षता में मीटिंग के दौरान महाकुंभ और छठ जैसे त्योहारों के अनुभवों के आधार पर स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर फैसले लिए गए। इन फैसलों में 60 स्टेशनों पर स्थायी बाहरी प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2024 के त्योहारों के दौरान स्टेशनों के बाहर प्रतीक्षा क्षेत्र बनाए गए थे जिससे सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली में भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। यात्रियों को केवल तब प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुम...