बगहा, मार्च 2 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा बिहारी प्रवासियों के होली पर संभावित आवागमन को देखते हुए नरकटियागंज जंक्शन होकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इसमें से एक जोड़ी ट्रेन जहां मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच चलेगी। वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा व आनंद विहार के बीच किया जाएगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक पत्र जारी कर दी है। मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। जबकि सहरसा व आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा। सात मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को क्लोन स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलेगी। वहीं 05284 का परिचालन 08 मार्च से 29 मार्च तक...