भभुआ, मार्च 6 -- रंगों से सराबोर करने के लिए रंग और गुलाल का कर रहे इंतजाम, होली को सतरंगी आभा से महकाने के लिए खरीदारी तेज पिचकारी, टोपी, मुखौटा, अबीर-गुलाल, रंग, पटाखा से सज रहीं दुकानें बाजार में कम आवाज वाले पटाखे, हर्बल रंग व अबीर कर रहे हैं पसंद (पेज चार की लीड खबर) होली के बाजार पर एक नजर सामग्री दाम पिचकारी 50-900 रुपए बाल टोपी 100-400 रुपए सामान्य टोपी 20-50 रुपए मुखौटा 100-300 रुपए गुलाल 30-100 रुपए हर्बल रंग 70-100 रुपए मुर्गा छाप बीड़ी बम 30 रुपए पैकेट फूलझड़ी 10-300 रुपए पैकेट भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले के युवा व बच्चों ने होली पर धमाल मचाने की तैयारी शुरू कर दी है। उनके द्वारा लोगों को रंगों से सराबोर करने के लिए रंग और गुलाल का इंतजाम किया जा रहा है। होली को सतरंगी आभा से महकाने के लिए बाजार में भी खूब खरीदारी हो रही है। ...