कानपुर, मार्च 6 -- कानपुर। रोडवेज प्रबंधन ने अबकी बार होली पर निर्बाध बस संचालन को प्रोत्साहन राशि देने के साथ ही 400 अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला किया। इसके साथ ही परिचालन और प्रशासनिक अधिकारी औऱ कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी। लंबे रूटों पर राउंड ओ क्लॉक बसों का संचालन होगा। हर लंबे रूटों की बसों में दो कंडक्टर तो दो ड्राइवर अनिवार्य रूप से चलेंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से बसें वहां पहुंच तक तत्काल वापस आएं, इसके लिए वहां पर परिचालन स्टाफ को भेजा जाएगा। यूपी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुरील ने प्रोत्साहन योजना को लेकर प्रबंधन के इस फैसले को सराहा है। बताया कि एक तरह से यह चालक, परिचालक के लिए होली का तोहफा है। रोडवेज प्रबंधन ने शत प...