नई दिल्ली, मार्च 3 -- होली पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर आसान करने के लिए रोडवेज कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे से रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी। 10 से 17 मार्च तक इनका संचालन होगा। सीधी सवारियां मिलने पर बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। फिजूल का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।इन शहरों के बीच चलेंगी होली स्पेशल लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए किया गया है। इस संबंध मे...