कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। होली पर शताब्दी, श्रमशक्ति, राजधानी, तेजस सहित प्रमुख ट्रेनों के हर क्लास में वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने कानपुर से प्रयागराज और दिल्ली जाने के लिए चार और स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें तय तिथि से एक अप्रैल तक चलेंगी। 04145 स्पेशल सूबेदारगंज से हर गुरुवार 13 से 27 मार्च तक रोज चलेगी। यह सूबेदारगंज से 21:35 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर 00:15 बजे आएगी। सुबह 8:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 04146 स्पेशल ट्रेन 14 से 28 मार्च के बीच रोज चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 9:30 बजे चलकर उसी दिन 16:00 बजे कानपुर आएगी। 19:40 बजे सूबेदारगंज पहुंचाएगी। 02275 स्पेशल हर सोमवार सूबेदारगंज से 10 से 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज से 21:35 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर 00:15 बजे आएगी। सुबह 8:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 02276 स्पेशल ह...