गोपालगंज, मार्च 12 -- थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शांति से पर्व मनाने की अपील की गई थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह से अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई उचकागांव,एक संवाददाता। थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने किया। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में होली पर्व मनाने को लेकर अभी भी असमंजस बनी हुई है। कुछ जगहों पर 14 व कुछ जगहों पर 15 मार्च को होली का पर्व मनाने की बात कही जा रही है। 14 मार्च को शुक्रवार को मुस्लिम वर्ग के लोग मस्जिदों में नमाज भी अदा करते हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन दोनों दिन मुस्तैद रहेगी। क्षेत्र में हो रही हर गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस दौरान आर्केस्ट्रा व डीजे पर पाबं...