हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 8 -- बिहार में डीजे, अश्लील भोजपुरी और द्विअर्थी गीत बजाने वाले जेल भेजे जाएंगे। उनके खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही उनपर भारतीय न्याय हिता, 2023 की धारा - 296/79 के तहत कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व के मद्देनजर शनिवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार के निर्देश पर अपराध अनुसंधान विभाग, कमजोर वर्ग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमित कुमार जैन ने राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और रेल सहित सभी डीआईजी को अपने क्षेत्र में इसको पूरी तरह समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आये दिन ऐसा देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थलों, समारोहों, बसों, ट्रकों, ऑटो रिक्शा आदि में सस्ते दोहरे अर्थ वाले अश्लील भोजपुरी गा...