हापुड़, फरवरी 14 -- फाल्गुन मास शुरू हो चुका है। इस मास में कई त्यौहार होते हैं। जिसमें सबसे प्रमुख होली और रंगोत्सव होता है। इसलिए दूर-दराज के क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस त्यौहार को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर जाता है। इस वजह से ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति अभी से खराब होने लगी है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली-मुरादाबाद ट्रैक से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट जारी हो गई है। अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन रही है। हालांकि रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर हापुड़ जंक्शन प्रमुख स्टेशन में शुमार है। इस स्टेशन से हर दिन एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। जबकि कुछ स्प...