पटना, मार्च 10 -- जिले में होली पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 200 मजिस्ट्रेट और एक हजार पुलिस बल की तैनाती होगी। सात जगहों पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 14 से 16 मार्च तक संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। जिले भर में 76 जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां तीन दिनों तक विशेष चौकसी बरती जाएगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी मजिस्ट्रेट को सर्तक रहने को कहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर वाहनों के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है। एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहे आयकर गोलंबर, कारगिल चौक, हड़ताली मो...