मेरठ, मार्च 10 -- मेरठ। जुमे के दिन होली पर्व को देखते हुए शहर काजी और उलेमा आगे आए। कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया गया है। छप्पर वाली मस्जिद में शहर के उलेमा की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दो बजे के स्थान पर 2:30 बजे होगी। इसके अलावा शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने मिश्रित आबादी में स्थित मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदलने की गुजारिश की है। शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 2:30 बजे तय करते हुए इसका ऐलान किया। कुछ वर्षों पहले भी ऐसा ही मौका आया था, तब भी शहर काजी प्रो जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी और कारी शफीकुर्रहमान कासमी ने अपील की थी और जुमे की नमाज का समय बदला गया था। उन्होंने शहर के दूसरे इलाकों ...