अमरोहा, मार्च 5 -- होली पर इस बार भी ट्रेनों में भीड़भाड़ रहेगी। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए शहर के स्टेशन पर चार अतिरिक्त ट्रेनों का स्टापेज रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त काउंटर खोलने की बात भी कही है। होली पर दूरदराज के शहरों से यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेनों में अभी से पैर रखने की जगह नहीं बची है। अगले कुछ दिनों में यात्रियों की भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने शहर के स्टेशन पर चार अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था की है ताकि त्योहार पर लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरपी मीणा ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त का...