गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। होली के मुश्किल से 13 दिन ही बचे हैं, लेकिन होली पर घर जाने साले यात्रियों को टिकट के लिए अभी से ही मारामारी शुरू हो गई है। 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से ही सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। जनशताब्दी, गरीब रथ एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, रानीखेत सहित अनेक ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में अभी से सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में होली पर यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मिलेनियम सिटी में दूसरे जिलों व राज्यों के लोग नौकरी, व्यवसाय करते हैं। होली को त्योहार लोग अपने घर जाकर मनाते हैं। त्योहार पर घर जाने के लिए लोग एक माह पहले से...