हरदोई, मार्च 13 -- बिलग्राम। होली का त्यौहार सकुशल और सौहार्दपूर्ण निबटे इसके लिए बिलग्राम पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। होली और जुमे की नमाज एक दिन होने की वजह से पुलिस ने किसी प्रकार की कोताही से परहेज किया है। निगरानी शुरू कर दी है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक बीट के पुलिसकर्मी अपने-अपने हलके के गांव में रात्रि के वक्त निवास करेंगे। नियमित गश्त कराई जाएगी। उसके साथ-साथ पेट्रोलिंग के लिए अलग से टीम काम करेंगी। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी का है। जो भी व्यक्ति विवादित हैं या विवाद से उनका नाता रहा है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उन पर विशेष रूप से निगरानी रहेगी। सभी ग्राम पंचायत में बीट के पुलिसकर्मी बैठक कर संदेश दे चुके हैं कि किसी प्रकार की हुड़दंग, खुलेआम दारूबाजी, नए जुलूस निकालना बर्दाश्त नहीं किया जा...