आदित्यपुर, मार्च 16 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में शनिवार को होली शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ होली पूरी तरह से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्र में पुलिस और तैनात मजिस्ट्रेट पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर लगे रहे। सैकड़ों पर हुड़दंग करनेवालों पर नजर रखा गया। लोग शांति और सौहार्द वातावरण में होली मनाया। होली के मौके पर लोग एक दूसरे के घरों जाकर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। होली के अवसर पर फगुआ गीतों पर खूब लोग झूमे। इधर जिला मुख्यालय में आयोजित होली में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और एसपी मुकेश लूणायत एक दूसरे को गुलाल लगाए और होली की बधाई दी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...