फिरोजाबाद, मार्च 7 -- फिरोजाबाद । होली का त्योहार निकट आते ही घर की रसोई में काम आने वाली खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मार पड़ गई। सरसों के तेल से लेकर आटा तक महंगा हो गया। जिससे होली के त्योहार पर घर की रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। होली से सप्ताह भर पहले ही आटा की कीमत उछल गई है। मील का सादा आटा 200 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति कुंतल तक महंगा हो गया है। इसी तरह ब्रांडेड कंपनियों के गेहूं का आटा की कीमत 300 से 350 रुपये प्रति कुंतल तक बढ़ गई है। इसी के साथ-साथ सरसों का तेल और रिफाइंड भी महंगा हो गया है। सरसों के तेल पर प्रति किलो 10 रुपये और रिफाइंड पर प्रति लीटर पैकेट 10 से 15 रुपये तक की कीमत बढ़ गई है। इधर आटा महंगा हो जाने से गरीबों के निवाले पर भी महंगाई की मार पड़ गई है। वहीं दूसरी ओर सरसों का तेल महंगा होने से दाल, साग, सब्जी में तड़का...