सिद्धार्थ, मार्च 13 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। रंगों का पर्व होली शुक्रवार को मनाया जाएगा। प्रशासन होली को सकुशल संपन्न कराने को तैयार है। जुमा की दिन पड़ने से ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल सीमा से लेकर जिले भर में पुलिस अलर्ट है। थानों के अलावा अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। नेपाली सीमा पर बसा जिला हालांकि कभी भी संवेदनशील जैसी स्थिति में दिखा। त्योहार किसी भी संप्रदाय का रहा हो अब तक सब ने मिल कर मनाया है। होली इस बार जुमा के दिन पड़ रही है इससे प्रशासन काफी सर्तक है। वह अमन में खलल न पड़े इसलिए किसी प्रकार की गफलत में नहीं रहना चाह रहा है। पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में सभी 21 थानों की फोर्स के अलावा अतिरिक्त की तैनाती की है। पीएसी की चार प्लाटून भी लगाई गई। किसी भी परिस्थिति में पुलिस निपटने को तैयार है। होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर ...