लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर निशुल्क गैस सिलेंडर की रिफिल दी जाती है। इसको लेकर बुधवार को विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, सीडीओ अभिषेक कुमार और जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक दिया। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि खीरी जिले में करीब पांच लाख 43 हजार उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन लाभार्थियों को होली और दीवाली पर एक-एक गैस सिलेंडर निशुल्क दिया जाता है। होली त्योहार से पहले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल का मूल्य प्रतीकात्मक चेक के माध्यम से दिया गया। जिला पूर...