मुरादाबाद, मार्च 8 -- - आयकरदाताओं को 15 मार्च तक चुकानी होगी अग्रिम आयकर की अंतिम किस्त - आयकर विभाग ने बड़े आयकरदाताओं को भेजा टैक्स चुकाने के लिए नोटिस -त्योहारी सीजन में आयकरदाताओं को टैक्स चुकाने का मार्गदर्शन देने में सीए व टैक्स अधिवक्ता व्यस्त मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रंगों के त्योहार होली पर इस बार इनकम टैक्स का रंग आयकर के खजाने में जमकर बरसने वाला है। अग्रिम आयकर की अंतिम किस्त चुकाने की आखिरी तारीख होली के अगले दिन यानी 15 मार्च इसकी वजह बन रही है। मुरादाबाद में अग्रिम आयकर की अंतिम किस्त चुकाने को लेकर आयकर विभाग की ओर से बड़े एवं मध्यम आयकरदाताओं को रिमाइंडर नोटिस जारी किए गए हैं। सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि कारोबार और पूर्व में चुकाए टैक्स के अनुरूप अग्रिम आयकर चुकाने की गुजारिश की गई है। होली करीब है। इसलिए आयकरदाता, ...