वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 1 -- महाकुंभ के बाद रेलवे के लिए होली पर्व पर ट्रेनों से भीड़ का दबाव घटाने की चुनौती होगी। रेल प्रशासन ने त्योहार पर भीड़ के मद्देनजर विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए लंबी दूरी की छह जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव बनाया है। इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है। संभावना है कि मार्च के दूसरे हफ्ते होली स्पेशल ट्रेनें चलने लगेंगी। मार्च में होली को लेकर ट्रेनों में भीड़भाड़ रहेगी। रेलवे ने रेगुलर ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा। भीड़‌भाड़ के लिहाज से रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए योजना बनाई है। इस होली से पहले 10 मार्च के आसपास रेलवे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ाएगा। माना जा रहा है कि रेल मुख्यालय स्तर से सभी मंडलों से ...