लखनऊ, मार्च 6 -- उत्कृष्ट काम पर कर्मचारियों को 3500 से 4400 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने होली को देखते हुए आठ मार्च से 18 मार्च तक अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर यात्रा में किसी को भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा इन 10 दिनों में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को 3500 से 4400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली, गाजियाबाद और पश्चिम क्षेत्रों से होली पर ज्यादा लोग होली पर अपने घरों को जाने के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में इन स्थानों पर बसों की संख्या पर्याप्त रखी जाए। निगम की सभी बसों का इस्तेमाल किया जाए। वर्कशाप में खड़ी बसों की समय से मरम्मत करा ली जाए। त्योहार में अनुबन्धित बसों को लगातार चलाया जाए। मंत्र...