वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 13 -- होली के अवसर पर गुरुवार रात में होलिका दहन और शुक्रवार को रंग खेलने तथा विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों के कारण यातायात के सुगम संचालन के लिए 13 मार्च को शाम छह बजे से समाप्ति तक और 14 मार्च को सुबह नौ बजे से समाप्ति तक रूट डायवर्जन रहेगा।इन रास्तों पर डायवर्जन - कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। - छतरी वाला चौराहा (सकरी सेन्टर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। यह भी पढ़ें- यूपी में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, कई जिलों में विशेष सतर्कता - गुईन रोड चौराहे से साम...