लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर गुरुवार की रात हादसे के शिकार हुए तीसरे युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। इसी के साथ इस हादसे में तीन दोस्तों ने 12 घंटे में अपनी जान गवां दी है। बाइक से हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। सभी युवक बंगलुरू में प्राइवेट नौकरी करते थे। चार दिन पहले ही सभी अपने घर आए थे। मितौली थाने के ग्रन्ट इनायत चीफ के गांव लक्ष्मणनगर निवासी सभी युवा लड़कों की एक साथ मौत होने से पूरा गांव गमगीन हो गया। सभी मृतक गरीब परिवारों से हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम मितौली पुलिस ने कराया है। मितौली क्षेत्र के लालपुर गांव के नरवा माइनर पुलिया पर गुरुवार की रात ग्रन्ट इनायत चीफ के गांव लक्ष्मणनगर निवासी 20 वर्षीय अमित पुत्र रामधनी, 23 वर्षीय विशाल पुत्र प्रेमचंद और 17 वर्षीय रोहन पुत्र रामपाल बाइक से भीखमपुर क...